
चित्र परिचय:- कैसरगंज के ऐनी अलहियापुर स्थित टोलप्लाजा पर धरना देते भाकियू कार्यकर्ता व यूनियन के पदाधिकारियो से वार्ता करते एसडीएम महेश कुमार कैथल व सीओ शंकर प्रसाद
कैसरगंज/बहराइच l टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन( टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कैसरगंज के ऐनी अलहियापुर स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया तथा आधे घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम भी रखा। प्रशासन द्वारा टोल फ्री किए जाने की मांग को पूरा करने के बाद उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तथा कृषक विधेयक को वापस लिये जाने की मांग को लेकर, एक ज्ञापन भी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने एसडीएम महेश कुमार कैथल व शिव शंकर को सौंपा। शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे सौ से अधिक कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचे और उन्होंने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रशासन के काफी मनाने के पश्चात भी वे नहीं माने और वह टोल फ्री किए जाने की मांग पर अड़े रहे। देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला के धरना स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया तथा टोल फ्री किए जाने की मांग पर अड़ गए। प्रशासन ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की तथा कुछ समय के लिए टोल प्लाजा को फ्री करवाया तब जाकर जाम हटा।
इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष श्री शुक्ला व जिला अध्यक्ष शह ओम प्रकाश वर्मा ने एसडीएम महेश कुमार कैथल व शिव शिव शंकर प्रसाद व अन्य अधिकारियों को कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा।इस मौके पर रंजना चौहान, जोगिंदर यादव, दृगराज यादव,दोस्त मोहम्मद अहेद, माधव राज यादव,आदि मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन (भानूगुट) के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रभान सिंह, जिलाध्यक्ष धरमचन्द्र, नन्दलाल आदि ने भी कृषि कानून विधेयक को वापस किये जाने की माँग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।










