दैनिक भास्कर की खबर का असर : हटाई गई जहानागंज थाना अध्यक्ष ज्ञानू प्रिया

इधर-उधर हुए थानाअध्यक्ष, कप्तान बढ़ते क्राइम पर चला कंट्रोल का दाव


रामअवतार उपाध्याय प्रभारी
आजमगढ़ जहानागंज थाना अध्यक्ष जी ज्ञानू प्रिया को जिले के बड़े कप्तान ने हटा गंभीरपुर थाने का चार्ज दिया है जबकि मीडिया सेल से संदीप यादव को जहानागंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है कोई बिलरियागंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दीदारगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है धर्मेंद्र सिंह को बिलरियागंज मैं क्राइम कंट्रोल करने के लिए बैठाया गया जबकि अहिरौला प्रभारी को एक बार फुलफुले जी का मौका दिया गया.

यहां बता दें कि ज्ञानू प्रिया पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का काफी आरोप लगता रहा है साथ ही इनके पूरे कार्यकाल में जमीनी विवाद जिस तेजी से बढ़ रहे थे उसे लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस की किरकिरी हो रही थी फिलहाल एक बार बड़े कप्तान सुधीर सिंह में विश्वास करते हुए गंभीरपुर में गंभीरता से कार्य करने की नसीहत देते हुए ज्ञानू प्रिया को चार्ज तो दिया है अब देखना है कि कितना वह क्राइम कंट्रोल वहां कर पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

खबरें और भी हैं...