
दुकानदार की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या
रामकोट-सीतापुर। शहर से सटे रामकोट थाना क्षेत्र की नवीन चौक पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर रंजिश को लेकर एक किराना दुकानदार की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले में पड़ोस के ढाबा संचालक सहित 5 लोग नामजद किए गए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। रामकोट थाना क्षेत्र के अहाता कप्तान हबीबपुर निवासी धीरज सिंह 25 पुत्र दान बहादुर सिंह रामकोट क्षेत्र के नवीन चौक पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर स्थित राम कृपा ढाबे के पास किराना की दुकान चलाता है। शनिवार की देर रात आस-पड़ोस के दो ढाबा संचालकों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद को समझाने के लिए धीरज सिंह पहुंचा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह मरणासन्न होकर गिर गया। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीत सोनकर का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों को नामजद किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचा था। तभी घटना हो गई। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
रामकोट-सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला खूबपुर के कमलानगर निवासी रवि रतन सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने बीती आधी रात 12 बजे अवैध 315 बोर के तमंचे से कनपटी से सटाकर गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से मरणासन्न की अवस्था में गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान रवि रतन सिंह ने दम तोड़ दिया। तत्पश्चात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव पीएम हेतु भेजा है। नवीन चौकी के चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि परिजन इस बाबत कुछ बोल नहीं रहे हैं सब हक्के बक्के से हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक विवाहित पुरुष है परिवार में पत्नी रोली व छोटे-छोटे दो बच्चे भी हैं। आखिर रवि रतन सिंह ने इस घटना को अंजाम देकर अपनी ही जान दे दी है। मौके से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है यह घटना क्यों और किस लिए हुई इसका पता लगाया जा रहा है फिलहाल परिवार में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है।











