म्ुाआवजा न मिलने से नाराज महिलाओं व किसानों ने यूएम पावर प्लांट के उखाड़े खंभे

फोटो1-खम्भे उखाडते नाराज कियसन

औरैया। यूएम पावर प्लांट में उचित मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों आसपास लगम खम्भों को उखाड दिया और हंगामा काटा। किसानों की नाराजगी देख जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह किसानों के बीच पहुंचे और नाराज किसानों को समझाते हुए आश्वस्त किया कि किसानों कि मांगें पूरी होने से पहले कोई काम नहीं होने देंगे। इसके बाद किसानों और महिलाओं ने चहारदीवारी के लिए लगाए गए खंभे उखाड़ कर फेंक दिए। इससे पहले किसानों ने यूएम पावर प्लांट परियोजना में उचित मुआवजे को लेकर परिसर में ही किसानों ने टेंट लगाया। यहां दीपू सिंह ने किसानों से कहा कि आज की दर से भूमि का चार गुना मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलने तक चहारदीवारी और उद्योग-धंधों से जुड़े काम नहीं होने देंगे।

उन्होंने किसानों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया। कहा कि पद रहे या न रहे हर तरह से मदद को तैयार हूं। किसान सुघर सिंह राजपूत, कमलेश कुमार, सुदामा प्रसाद, घनश्याम कुशवाहा, लाल सिंह, अभय राम राजपूत, चंद्र प्रकाश आदि ने पत्र देकर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। अध्यक्ष ने पत्र डीएम तक पहुंचाने की बात कही। जैसाकि मालूम हो कि आठ साल से लंबित परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही है।

जिसमें पावर प्लांट की जगह औद्योगिक पार्क बनाने का प्रस्ताव शासन से मंजूर हो चुका है। इस बारे में यूएम पावर प्लांट के निदेशक आर बी सिंह का कहना है कि कुछ लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए किसानों को बरगला रहे हैं। इस परियोजन से उचित मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर हाईकोर्ट में किसानों ने दाखिल की है रिट परियोजना से प्रभावित सात गांव सूखमपुर, नौगवा, ढिकियापुर, हरतौली, कंचैसी, जमौली, सेहुद के पचास से अधिक किसान हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट दाखिल कर उचित न्याय की मांग कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...