‘

चित्र परिचय: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथों का निरीक्षण करते एसडीएम सूरज पटेल
नानपारा/बहराइच l निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को सभी बूथों पर पुनरीक्षण कार्य चलाया गया मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर अपना नाम पता किया और घटाने बढ़ाने के लिए संबंधित प्रपत्र के साथ फार्म जमा किया lउप जिला अधिकारी नानपारा आईएएस सूरज पटेल ने श्री शंकर इंटर कॉलेज सहादत इंटर कॉलेज और नगर पालिका परिषद नानपारा के बूथों पर जाकर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने महिला बीएलओ से कहा की जिन बालिकाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है ऐसी बालिकाओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए प्रयास करें जिन बीएलओ के प्रयास से 100 बालिका जोड़ने का कार्य पूरा होगा उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा l दूसरी ओर तहसीलदार नानपारा अमर चंद्र वर्मा ने ग्राम गोकुलपुर के साधु पुरवा एवं स्लेटन गंज के बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l मालूम हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में इस बार मतदाताओं की कोई खास रुचि नहीं दिखाई पड़ रही है जबकि बीएलओ और संबंधित अधिकारी पुनरीक्षण कार्य में शासनादेश के अनुपालन में अथक प्रयास कर रहे हैं l











