ODI क्रिकेट में इन 5 फेमस अंतराष्ट्रीय बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्तमान में दुनिया के सबसे विस्पोटक बल्लेबाजों में से एक हैं, वह वनडे क्रिकेट में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया हैं. रोहित अपने करियर की शुरुआत में ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी किया करते थे और उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बड़े खिलाड़ियों को आउट भी किया था.

आज इस लेख में हम 5 ऐसे फेमस बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्हें वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई हैं.

1) एबी डिविलियर्स- 2011

Stats: AB de Villiers' run out in numbers


रोहित शर्मा की अगर सबसे बड़ी वनडे क्रिकेट की बात करे तो इस खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स हैं. 2011 में डरबन में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने एबी को 76 रनों के स्कोर पर हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट कराया था.

2) क्रिस गेल- 2009

Windies skipper Gayle on 'compassionate leave' | Cricbuzz.com


वर्ष 2009 में किंग्सटन में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने पहले खेलते हुए एमएस धोनी के 95 रनों की मदद से सिर्फ 188/10 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने अपने करियर का सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन किया था.

रोहित शर्मा ने क्रिस गेल को 64 रनों के स्कोर पर गौतम गंभीर के हाथों कैच आउट कराके करियर की पहली वनडे क्रिकेट हासिल मकी थी. दुर्भाग्य से इस मैच में भारत 8 विकेट से हरा था.

3) माइकल क्लार्क- 2012

Michael Clarke | Virat Kohli | South Africa vs India 2018 |


ऑस्ट्रेलिया में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का पहला मुकाबला मेलबोर्न में खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया में 32 ओवरों में 216/5 का स्कोर बनाया था. इसी दौरान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को अपनी ही गेंदबाजी पर खुद कैच करके 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा था.

4) मैथ्यू वेड- 2012

Australia vs India, CB Series 7th ODI, Brisbane (Feb 19, 2012) - Cricket  Country


रोहित शर्मा ने 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के सातवें मुकाबले में एक विकेट अपने नाम किया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 288/5 का स्कोर बनाया था. मैच में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 45 रनों के स्कोर पर खुद कैच करके आउट किया था.

5) जेपी डुमिनी – 2011

JP Duminy to retire from ODIs after World Cup


साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी भी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का शिकार बन चुके हैं. 2011 में डरबन में खेले मुकाबले में रोहित शर्मा ने डुमिनी को 73 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को भी आउट किया था.

खबरें और भी हैं...