
टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कुछ दशकों पहले टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं था हालाँकि अब टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया हैं और टीम ने विदेशी धरती पर भी सीरीज जीतना शुरू कर दिया हैं.
टीम के अच्छा प्रदर्शन का कारण टीम में समय-समय पर कई शानदार खिलाड़ियों का टीम इंडिया में आना हैं. क्रिकेट खेलने वाला प्रत्येक खिलाड़ी सपना देखता हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले और अपने डेब्यू मैच का यादगार बनाए लेकिन सभी के लिए ऐसा करना संभव नहीं हैं. आज इस लेख में हम 3 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ पूरी सीरीज में धमाल मचाया और मैन ऑफ द सीरीज जीती हैं. देखें कौन हैं ये खिलाड़ी:-
1) सौरव गांगुली vs इंग्लैंड (1996)

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सौरव गांगुली डेब्यू टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले इंडियन थे. खब्बू बल्लेबाज ने 1996 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स टेस्ट से डेब्यू करते हुए शतक लगाया था. जिसके बाद नॉटिंघम टेस्ट में इस दिग्गज ने शानदार 136 रनों की यादगार पारी खेली थी.
गांगुली ने 3 मैचों की सीरीज के 2 मैच खेले थे और 3 पारियों में 105 की औसत से 315 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की थी.
2) रविचंद्रन अश्विन vs वेस्टइंडीज (2011)

फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था. अश्विन ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किये थे. सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
सीरीज के आखिरी टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे. इस तरह अश्विन ने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 22.90 की औसत से 22 विकेट लिए थे. इसके आलावा उन्होंने सीरीज में एक शतक भी जड़ा था और मैन ऑफ द सीरीज जीती थी.
3) रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज (2013)

वनडे क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और उन्हें इस सीरीज में दो बार बल्लेबाजी का मौका मिला. जिस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक जड़ डाले.
रोहित ने कोलकाता में डेब्यू टेस्ट में 177 रनों की पारी खेली थी जबकि मुंबई के वानखेड़े टेस्ट में नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेलकर सिर्फ 2 टेस्ट में 288 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता था.
4) पृथ्वी शॉ vs वेस्टइंडीज (2018)
पृथ्वी शॉ एक ओर खिलाड़ी हैं, जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की थी. शॉ ने पहले ही टेस्ट में राजकोट के मैदान पर सिर्फ 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी थी.
जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 70 और नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर सिर्फ 2 टेस्ट में 237 रन बनकर एलीट क्लब में जगह बनायीं थी.














