
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो जब कोई बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट होता हैं तो ये उसके लिए काफी बुरा अहसास होता हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के बाद गेंद या समय की कोई पाबन्दी नहीं होती हैं जबकि वनडे और टेस्ट में निर्धारित ओवर होते हैं. इसके बावजूद बल्लेबाज टेस्ट में कई बार शून्य पर आउट हो जाते हैं.
भारत की टीम 17 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलेगा. इससे पहले आज हम इस लेख में 5 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, को कंगारू टीम के विरुद्ध सबसे अधिक बार जीरो पर आउट हुए हैं.
5) सचिन तेंदुलकर- 4 बार

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इसके बावजूद वह इस अनचाही सूची में शामिल हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 34 टेस्ट की 65 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 56.25 की औसत और 9 शतकों की मदद से 3262 रन बनाए हैं, जिसमे 4 डक शामिल हैं.
4) हरभजन सिंह- 6 बार

स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गेंदबाजी रिकॉर्ड अच्छा रहा हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 18 टेस्ट की 29 पारियों में 17.82 की मामूली औसत और 4 अर्धशतक की मदद से 410 रन बनाए हैं, जिस दौरान 6 बार वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
3) जहीर खान- 7 बार

भारत के सफल तेज गेंदबाज रहे जहीर खान भी इस सूची में शामिल हैं. खान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12.33 की औसत और नाबाद 57 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 296 रन बनाए हैं, जिस दौरान वह 7 बार बिना रन बनाए पवेलियन वापसी लौटे थे.
2) अजीत अगरकर- 8 बार

लॉर्ड्स टेस्ट लगाने वाले अजीत अगरकर इस अनचाही सूची में दूसरे स्थान पर हैं. अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले सिर्फ 9 मैचों की 16 पारियों में 7.42 की औसत से 104 रन बनाए हैं, जिस दौरान 8 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. मजेदार बात ये हैं कि अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 7 पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए थे.
1) ईशांत शर्मा- 12 बार

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस सूची में शामिल हैं और अकेले सक्रिय क्रिकेटर भी हैं. शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 25 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 6.88 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाए हैं, जिस दौरान 12 बार वह बिना कोई रन बनाए वापसी लौट गए हैं.














