प्रतापगढ़ में सड़क हादसा : तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, मऊ जिले में तैनात सिपाही समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मऊ जिले में तैनात सिपाही समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सिपाही की रविवार को दिन में ही सगाई हुई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।

सगाई के बाद भाई की ससुराल गया था सिपाही

यह हादसा कंधई कोतवाली के पिपरी खालसा मोड़ का है। दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के खजोहरी निवासी संदीप कुमार यादव (29 साल) 2013 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती मऊ जिले में थी। रविवार को दिन में सिपाही संदीप की सगाई हुई। शाम को वह परिवार के अन्य 4 सदस्य राहुल, अखिलेश, पप्पू, संदीप पुत्र कन्हैयालाल के साथ बड़े भाई की ससुराल पट्टी के कुंदनपुर गए थे। जहां से देर रात सभी वापस अपने घर लौट रहे थे।

अभी बोलेरो कंधई कोतवाली के पिपरी मोड़ पर पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरो हाइवे किनारे पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरू किया। हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। इसलिए गैस कटर से काटकर शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल परिसर पहुंच गए। सिपाही के भाई बबलू की मानें तो सोमवार को सिपाही संदीप को मऊ पहुंच कर ड्यूटी ज्वाइन करना था। लेकिन उसके पहले ही मौत की आगोश में समा गया।

अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा
ASP पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना के वक्त बगल से एक अन्य गाड़ी तेज रफ्तार से गुजरी थी, जिसका पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

CM ने जताया शोक

खबरें और भी हैं...