दिव्या की मौत के बाद देवोलीना ने लगाए पति पर गंभीर आरोप-देखे VIDEO !

मोहिनी भदौरिया- “ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर अपने फैंस को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गईं। 7 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस दिव्या भारती का निधन हो गया था। एक्ट्रेस की मृत्यु से पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल गई है। वहीं, उनकी सबसे क्लोज फ्रैंड और एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने एक वीडियो पोस्ट कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। वीडियो में एक्ट्रेस ने दिव्या के पति गगन गबरू पर कई आरोप लगाए हैं।     

देवोलिना भट्टाचार्जी अभिनेत्री दिव्या भटनागर की मौत से काफी दुखी हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देवोलीना गुस्से में रोती हुई नज़र आईं हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों बहुत अच्छी दोस्त थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दिव्या को रिलेशनशिप में धोखा मिला। देवोलिना ने बताया कि किस तरह दिव्या का पति उसके साथ मार-पीट करता था और उसके बलबूते पर ही मुंबई में था।

उन्होंने कहा कि ‘मैं यह वीडियो इसलिए बना रही हूं क्योंकि मेरी क्लोज फ्रैंड दिव्या मुझे छोडकर चली गई है। उसने अभी तो यह डिसाइड किया था कि वह जिंदगी अपनी मर्जी से जिएगी बिना किसी के जाल में फंसे। मुझे लगता है कि भगवान भी नहीं चाहते थे कि वह और दर्द सहे। बीते 10 सालों में उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि लोगों ने उसका ही इस्तेमाल किया।

वहीं देवोलीना ने इस वीडियों को बनाने का मकसद भी बताया। उन्होंने कहा ‘आज ये वीडियो बनाना बहुत जरूरी है स्पेशयली उस इंसान के लिए जिसकी वजह से दिव्या ने इतना सहा। मुझे पता है आज दिव्या जो हमारे बीच नहीं है उसकी वजह सिर्फ कोविड नहीं बल्कि वो दर्द है जो उसने इतने समय से सहा। कोई भी इंसान जब टूटा हुआ होता है तो वह छोटी से छोटी बीमारी से मर जाता है तो यह तो फिर भी कोविड था। मैं गगन गबरू(दिव्या के पति) से पूछना चाहूंगी उस दिन तूने क्या पोस्ट किया था कि दिव्या की मां और भाई तुम दोनों के रिलेशनशिप के खिलाफ थे और नहीं चाहते थे कि दोनों शादी करें। वह तेरे नाम से पब्लिसिटी ले रहे थे?

देवोलीना ने कहा, ‘गगन आखिर तुम्हारी औकात क्या है? इंडस्ट्री में यदि तुम्हें कुछ लोग जानते हैं तो वह भी दिव्या की वजह से। तेरे खिलाफ सिर्फ दिव्या का परिवार नहीं बल्कि मैं भी थी क्योंकि हम तेरे बारे में जानते थे, लेकिन दिव्या तेरे प्यार में पागल थी, उसने हमारी नहीं सुनी और इसी वजह से मेरी और उसकी बात बंद हो गई थी।’

देवोलीना ने गगन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुमने दिव्या का उत्पीड़न किया था और उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही कहा की गगन पहले भी छेड़छाड़ के मामले में छह महीने की जेल काट चुका है और फिलहाल जमानत पर है। गगन ने दिव्या के साथ करवाचौथ के मौके पर भी मारपीट की थी और उसके गहने भी चुराकर ले गया था।

देवोलीना ने आगे कहा, ‘मैं तेरा काला चिट्ठा खोलके रहूंगी। अभी यह शरुआत है। तुझे मैं एक्सपोज करूंगी। तू दिव्या को मारता था, तेरी वजह से वह बीमार रहने लगी थी। दिव्या ने गगन के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एनसी कराई है करवा चौथ के दिन क्योंकि तूने उसमे मारा और उसकी जूलरी लेकर चला गया। मैं तेरे खिलाफ सारे प्रूफ लेकर आऊंगी। गगन तू अब अपनी जिंदगी जेल में गुजारेगा। दिव्या तो अब अच्छी जगह चली गई है। वह भगवान की बच्ची थी और भगवान के पास चली गई, लेकिन तू जेल जाएगा।’                 

वहीं एक दिन पहले एक्ट्रेस दिव्या की दोस्त देवोलीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट भी लिखा। देवोलीना ने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं। तू बेंइतेहां दर्द में थी। लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु। और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तेरी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त।”

खबरें और भी हैं...