कब तक हाइवे के किनारे डंप करोगे नगर का कचरा हुजूर ?

जरवल नगर पंचायत मे बगैर जमीन के एमआरएफ सेन्टर का करवा दिया टेण्डर ?

चित्र परिचय : जरवल पुलिस चौकी के निकट हाइवे पर डम्प नगर का कचता

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत मे लगभग दो माह पूर्व बगैर जमीन के ही यहाँ का निकाय प्रशासन एमआरएफ सेंटर के लिए तकरीबन चालीस लाख रुपयो की लागत का टेण्डर तो करवा चुका है पर सेंटर बनेगा कहाँ के लिए न तो निकाय प्रशासन जमीन को ढूंढ़े पा रहा है न ही राजस्व महकमा जिससे नगर का सूखा व गीला कचरे के साथ प्रतिबंधित पालीथिन को जरवल के हाइवे पर डंप किया जा रहा है जिससे वायू प्रदूषण भी कम नही फैल रहा है तो दूसरी तरफ पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह अनदेखी हो रही है कुछ भी कहने की जरूरत नही है।


जल्द ही एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध हो जावेगी-देव कुमार

जरवल। कूड़ा प्रबंधन के लिए दो माह पूर्व हुए एमआरएफ सेंटर के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी है जमीन का जो चयन हुआ था कम होने के कारण कार्य मे देरी हुई है जल्द ही जमीन की व्यवस्था होते ही कार्य शुरू करवा दिया जावेगा।
     देव कुमार
अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

खबरें और भी हैं...