थाना भोगांव का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण


भोगांव/मैनपुरी- जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पहली बार कोतवाली भोगांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक महिला हेल्प डेस्क सहित थाने के रख रखाव व शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने कोतवाली में लबिंत चल रहे मुकद्दमों में तत्काल जांच पूरी कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।


सोमवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय पहली वार कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंुचे। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पहुंचकर साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर उपस्थित महिला कर्मियों केा पीड़ित महिलाओं के साथ स्नेह पूर्ण व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुने जाने का भी आदेश दिया। एसपी ने कार्यालय में रखे अभिलेखों के साथ ही शस्त्रागार का निरीक्षण किया और समय समय पर अस्लाहों की साफ सफाई किये जाने को कहा। उन्होने थाने में सफाई व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित चल रहे मुकद्दमो केा तत्काल निस्तारण किये जाने के साथ ही व मुकद्दमों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चत किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अराजक तत्वों, बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाये बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की आदेश दिये।

खबरें और भी हैं...