उप निदेशक ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर गड़बड़ियां मिलने पर सचिव सहित जेई पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

हसनगंज उन्नाव।
पंचायती राज विभाग के उप निदेशक ने हसनगंज ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर गडबडियां मिलने पर सचिव सहित जेई पर कार्रवाई करने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। विकास कार्य अधूरा व सोलर लाइटो में घालमेल उजागर होने पर बीमारी का बहाना बताने वाले बी डी ओ के मौजूद न होने पर ए डी ओ पंचायत को कडी फटकार लगाई।


हसनगंज विकास खंड की ग्राम पंचायतो में रसूलपुर बकिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपनिदेशक पंचायती राज नोडल अधिकारी गिरीश चंद्र रजक पहुंचकर सबसे पहले सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया ।जिस पर अभी तक किसी भी समूह को हैंड ओवर न किए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ नराजगी व्यक्त की ।तत्काल समूह को हैंड ओवर करने के निर्देश दिये ।गांव में लगे 300 मीटर खड़ंजे व सी सी रोड का कार्य में फर्जी भुगतान होने की अशंका पर मौके पर खुद नाप जोख कराई जेई आर ई एस राम शंकर राम द्वारा माप पुस्तिका पूरी न करने पर कड़ी फटकार लगाई।

बाद में ऊचगांव ग्राम पंचायत में पहुँचकर गांव के बाहर बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर आधा अधूरा निर्माण देख ग्राम विकास अधिकारी ऐसा चौधरी को कड़ी फटकार लगाकर गंजमुरादाबाद स्थानान्तरण करने का निर्देश डीपीआरओ को दिए बाद में गाँव मे लगी सोलर लाइटे घटिया क्वालटी की जानकारी पर ली प्राइवेट कंपनी कोअवैध बताया।उप निदेशक द्धारा गांव की वर्क लिस्ट मांगने पर सचिव इधर उधर बगले झांकने लगी तथा नौकरी मिलने के बाद ये मत भूलो कि कार्यवाही नही होगी सरकार बदल गई है तीन साल बाद कार्य अच्छा न होने पर हटा दिया जाएगा ।गांव में एन एल बी कितने है जिसका ग्राम विकास अधिकारी जवाब नही दे पाई।

बाद में जाते समय उप निदेशक नोडल अधिकारी रजक ने प्रेस वार्ता में बताया कि ब्लाक के दो ग्राम पंचायतो का निरीक्षण किया गया जहां पर ऊचगांव में सामुदायिक शौचालयो में गडबडियां मिली है ।जबकि 20 नवम्बर तक शौचालय पूर्ण हो जाना था जो नही हो सके इसमें जिम्मे दार बी डी ओ सहित कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा।


नोडल अधिकारी जाते समय रास्ते में पड़े मिंयागंज ब्लाक के फखरुद्दीन मऊ गांव में बने पंचायत भवन में बड़ी बड़ी लंबी घास व गंदगी देखकर उप निदेशक भडक गये और डी पी आर ओ को आडे हाथो लेकर मिंयागंज बी डी ओ व एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।जिससे हसनगंज खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार गौतम की लापरवाही से बचने के लिए बीमारी का बहाना बताकर बचते नजर आ रहे हैं।सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनो मे डस्ट का प्रयोग कर बडे पैमाने पर मानक व गुणवत्ता की धज्जियां उडाकर बेखौफ जिम्मेदारो की कल ई खुलकर सामने आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें