अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और एक अच्छी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) नौकरी करने का मौका दे रहा है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट (Engineering Assistant and Technical Attendant) के रिक्त पदों के लिए निकाली गई हैं.
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, तो जल्द ही आवेदन कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि.
पद का नाम (Name of post)
इंजीनियरिंग असिस्टेंट- 27 पद
टेक्निकल अटेंडेंट- 20 पद
वेतन (Salary)
इन पदों के लिए 23000 रुपए से लेकर 1,05,000 रुपए तक का वेतन निर्धारित किया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआती तारीख- 22 दिसंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख- 15 जनवरी, 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 29 जनवरी, 2021
परीक्षा की तारीख- 14 फरवरी, 2021
आयु सीमा (Age Range)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualifications)
- उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए.
- इसके अलावा आईटीआई और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ परजाना होगा.
- यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके साथ स्किल/फिजिकल टेस्ट भी किया जाएगा.