हिमाचल की वादियों जितनी खूबसूरत होती है. उससे कहीं ज्यादा खतरनाक होती है यहां की सड़कें. जिस पर गाडी चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है. यहां से गुजरते वक़्त लोगों की दिल की धड़कन घोड़े के रफ़्तार में भाग रही होती है. रास्ते में आप जब भी जाएंगे तो आपको कई सारी गाड़ियां भी पलटी हुई नज़र आएँगी जिसे देखकर दिल कांप उठता है. हिमाचल की कई ऐसी सड़कें ऐसी भी हैं जिसे विश्व भर में सबसे खतरनाक माना जाता है. और ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आँखों पर यकीं नहीं होता , हमारी अपील है की कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें. क्यूंकि ये वीडियो बेहद खतरनाक है.
तो ये वीडियो दिल थामकर देखना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि संकड़ी से सड़क है, जहाँ एक तरफ पहाड़ी है तो दूसरी तरह खाई. ऐसे में बस को मोड़ना किसी चैलेंज से कम नहीं, क्लिप की शुरुआत सड़क के बीच में खड़ी बस के एक शॉट से होती है.देख कर लगता है कि अगर बस इंच भर भी खिसकी तो सीधे खाई में गिर जाएगी. लेकिन इस बस चालक ने शानदार अंदाज में बस रिवर्स कर दी. ड्राइवर ने इतनी संकरी रोड पर बस को कैसे बैक किया ये देखकर ही सबके दंग रह गए.
वैसे आपको ये बता दें कि असल में यह वीडियो यूट्यूब चैनल ओंकार मालुस्थे ने पांच महीने पहले शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह वीडियो उदयपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर कहीं केलांग-किलर का है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है सड़क बहुत खराब स्थिति में थी, जिससे चालक को बस को बैक करके किलर की ओर चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. और इसी वीडियो को अब फेसबुक पेज इंक्रेडिबल हिमाचल पर शेयर किया गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कलेजा मुंह पर आ गया था. लेकिन सुखद अंत देखकर लोगों ने चैन की सांस भी ली. अगर आप अपनी गाडी लेकर ऐसी खतरनाक सड़क पर जा रहे है तो इस तरह के स्टंट न करे. वरना अंजाम बहुत बुरा हो सकता है.