
विभाग के कर्मचारी हुए लामबंद कर्मचारी से मारपीट करने वाले एआरटीओ के खिलाफ खोला मोर्चा
*कौशाम्बी।**एआरटीओ कार्यालय के एक कर्मचारी को पीटने के मामले में दूसरे दिन भी एआरटीओ के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। एआरटीओ शंकर जी सिंह जब से कौशांबी में तैनात हुए हैं हमेशा यह सुर्खियों में रहे हैं। विभागीय अवैध वसूली को लेकर वाहन स्वामियों से भी कई बार यह उलझ चुके हैं। पारिवारिक उलझन के चलते यह हमेशा टेंशन में रहते हैं जिसका खामियाजा वाहन स्वामियों और कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
इसी उलझन के चलते एआरटीओ ने कर्मचारी को पीट दिया है जो मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विभाग के कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं और एआरटीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।जानकारी के मुताबिक एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी वेद प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ सहायक को 24 दिसंबर को दोपहर अपने कक्ष के अंदर बुलाकर एआरटीओ शंकर जी सिंह ने अपने कक्ष को बंद कर उसे थप्पड़ मारने लगे थे।
जब कर्मचारी ने अफसर की पिटाई का विरोध किया तो उसे गाली गलौज कर जूता पहने हुए एआरटीओ ने लात मारना शुरू कर दिया। तमाम कर्मचारी मौके पर तमाशबीन बने रहे। बीच बचाव करने का किसी का साहस नहीं हुआ। एआरटीओ शंकर जी सिंह से मार खाने के बाद पीड़ित कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों से भी की है लेकिन घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद दबंग एआरटीओ पर पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है। एआरटीओ के कारनामों को यदि शासन ने संज्ञान लिया तो अनुशासनहीनता के आरोप में उनपर कठोर कार्रवाई हो सकती हैं











