
शहजाद अंसारी
लखनऊ। प्रदेश के बिजनौर में थाना धामपुर पुलिस ने बीती 15 दिसम्बर को जिस मुस्लिम लड़के को नाबालिग दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव डालने के आरोप में जेल भेजा था सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद बिजनौर पुलिस की खूब किरकिरी होने लगी है।

मालूम हो कि जनपद बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस ने बीती 15 दिसंबर को सोनू उर्फ साकिब नाम के किशोर को कथित रूप से लड़की के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। नाबालिग दलित किशोरी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लड़के ने उसकी नाबालिग पुत्री को खुद को हिंदू बताया था और उसे अपने साथ भागने और फिर धर्म परिवर्तन करने को मजबूर कर रहा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बिना जांच किए कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखाते हुए किशोर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।
लेकिन पिछले दो-तीन दिन से घटना की रात के कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं जिस वीडियो में दिखाई वह साफ सुनाई भी दे रहा है की किशोर वे किशोरी आसपास के गांव में किसी बर्थडे पार्टी में गए थे और पार्टी खत्म होने के बाद किशोर उस किशोरी को घर छोड़ने जा रहा था। तभी इन दोनों पर कुछ दबंगों की निगाह पड़ गई वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पहले दबंगों ने किशोर व किशोरी की जमकर पिटाई की फिर बाद में पुलिस बुलाकर किशोर को पकड़वा दिया। गांव के लोगों का दबी आवाज में कहना है कि मामला लव जिहाद का नहीं था उकसाकर यह कार्रवाई कराई गई है। हैरत की बात यह है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए किशोर को तो जेल भेज दिया लेकिन धर्म के ठेकेदार उन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जिन्होंने किशोर को बुरी तरह पीटा था।
मीडिया में घटना की सत्यता आने के बाद धामपुर पुलिस की कारगुज़ारी सामने आ गई है। बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस का इकबाल बचाने के लिए घटना वाली रात किशोर के साथ मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नेहटोर पुलिस को निर्देश दिए। नेहटोर पुलिस ने शुक्रवार की शाम किशोर की मां संजीदा पत्नी अब्दुल वसी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्यो की तलाश जारी है। धामपुर पुलिस ने जिस तरह बिना जांच किए लव जिहाद के आरोप में किशोर को जेल भेजा है। धामपुर पुलिस के इस कारनामे से पुलिस विभाग व भाजपा सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।











