
० वार्डो के सफाई निरीक्षक, सफाईनायको एवं स्वच्छ भारत मिशन टीम के साथ बैठक कर चेयरमैन ने कहाभास्कर न्यूज, मिर्जापुर। शनिवार को नगर के लालडिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के प्रधान कार्यालय में नगर पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल के अध्यक्षता में वार्ड के सफाई निरीक्षक व सफाईनायको एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आने वाले नये साल के 4 जनवरी से होने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी।
नपा अध्यक्ष ने संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिर्जापुर की रैंकिंग को और सुधार लाने एवं इस स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले सर्वेक्षण की तुलना में उत्कृष्ट स्थान लाने हेतु वार्डो में विशेष साफ-सफ़ाई के लिए दिशा-निर्देश दिया एवं कहा की वार्ड के लोगो को इस सर्वेक्षण के प्रति जागरुक करे और उनसे डोर-डोर कलेक्शन करने वालो को सूखा और गिला कचरा अलग-अलग देने को प्रेरित करे जिससे इस सर्वेक्षण में मिर्ज़ापुर देश के टॉप 100 शहरों में अपना स्थान ला सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि आने वाले माह में नाईट स्वीपिंग के साथ -साथ वार्डों में पडे मलबों को उठाया जायेगा और जो लोग नियमों का पालन नही कर रहे है उनके खिलाफ जुर्माने के साथ विधिक कार्यवाही भी की जायेगी जिससे लोगो भविष्य में कूड़ा-कचरा और मलबा रोड पर नही फेकेंगे और हमारा निकाय स्वच्छ और सुंदर दिखेगा।
स्वच्छ भारत मिशन के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने कहाकि नगर के लोग अपने घरों में एवं होटल व लॉन वाले अपने प्रांगण में अपने यहा होम कंपोस्टिंग करे, जो 20-25 दिनों में खाद के रूप में तैयार हो जायेगा। साथ ही कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत विभिन्न वार्डो में जागरूकता कार्यक्रम चला कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर जिला संयोजक हिमान्शु केशरवानी, सफाई निरीक्षक मधुसूदन सिंह, नंदकिशोर शर्मा, दिनेश शर्मा सफाईनायक आशीष सुदर्शन, करण मलिक, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित रहे।











