
गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज का 36वां स्थापना दिवस फतेहउल्लाहपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन, अमेरिका के संस्थापक योगी आनंद जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सेंटजांस स्कूल की संगीत शिक्षिका माया नायर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। समारोह में वाराणसी से प्रकाशित साहित्यिक पारिवारिक मासिकी ‘सोच विचार’ के प्रधान संपादक डा. जितेन्द्र नाथ मिश्र को संस्था द्वारा इस वर्ष के ‘चेतना सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर शुद्ध साहित्यिक, सरस एवं सार्थक काव्य-गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। काव्य-गोष्ठी में अपनी शैली एवं काव्य-विधा में विशिष्ट पहचान रखने वाले कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को रससिक्त कर दिया।
अनन्तदेव पांडेय,ओम धीरज, कामेश्वर द्विवेदी, डा. अक्षय पांडेय, डा. संगीता बलवंत, हरिनारायण हरीश, मिथिलेश गहमरी, कुमार प्रवीण, फजीहत गहमरी, बादशाह राही, जनार्दन्मि सिंह शाक्य, अनुश्री एवं पूजा राय ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, डा. श्रीकांत पांडेय, डा. सानंद सिंह, विनोद उपाध्याय, डा. विनय प्रकाश दुबे, डा. शिवकुमार, डा. संतन कुमार, डा. रविनंदन वर्मा, डा. विनय प्रकाश दुबे, हृदय शंकर पांडेय, डा. पारस नाथ सिंह, आनंद प्रकाश अग्रवाल, उरुज फात्मा, राजीव मिश्र, दिग्विजय उपाध्याय, अखण्ड प्रताप सिंह, विजय मिश्र आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं वाराणसी मंडल के पूर्व अपर मण्डलायुक्त ओम धीरज तथा एवं संचालन हरिनारायण हरीश ने किया। अंत में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।











