डिप्टी सीएम ने अटल को दी श्रद्धांजलि, बोले-सरकार की नीति किसान हितैषी

 सुशासन दिवस के रूप में जिले में मनाई गई अटल बिहारी की जयंती

फोटो-1,2रायबरेली।राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शहर के सिविल लाइन स्थित एक लाॅन में उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी  मंत्री डा0 दिनेश शर्मा, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पअर्पित कर शत्-शत् नमन के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा आयोजित विकास खण्ड राही व जनपद स्तरीय सुशासन दिवस कृषि निवेश मेला का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ भी किया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर प्रांगण में लगी किसान प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद के समस्त विकास खण्डों में टीवी/एलईडी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सभी विधायकों, बीडीओं व किसानों द्वारा बढ़-चढ़ कर देखा व सुना गया। 


 उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत साधु संतो व कृषि देश रहा है। 75 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। जो अधिकाश खेती पर निर्भर है। सरकार द्वारा किसानों के लिए लाभ परक योजनाए चला रही है। जिसका लाभ किसानों को दिलाना है। उद्देश्य किसानों की आय को दुगना करके उसको लाभान्वित व मजबूत बनाना है। सरकार द्वारा हर घरों में शौचालय, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं से गरीब व किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार ने गंगा किसानों का बकाया जो पिछली सरकारों का था उसका भुगतान कर दिया गया है। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में एतिहासिक बढ़ौती की है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत 3.5 वर्षाे में उत्तर प्रदेश के किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के किसानों को अबतक 24 हजार 183 करोड़ रूपये की हस्तान्तरित, उपरोक्त सम्मान राशि के हस्तांतरण के पश्चात यह धनराशि कुल 28 हजार 443 करोड़ हो जायेगी।

सरकार द्वारा 36 हजार करोड़ से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन, गंगा किसानों को 1.12 लाख करोड़ रूपया गन्ना मूल्य का रिकाॅर्ड भुगतान, न्यूनतम समर्थन मूल्य के अन्तर्गत खाद्यान्न रिर्का सरकारी खरीद कर किसानों को 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान, रमाला चीनी मिल सहित 20 चीनी मिलों का विस्तारिकरण एवं आधुनिकरण कर निरन्तर किसानों को लाभान्वित कर खुशहाली और समृद्धि की ओर बढ़ाया जा रहा है।


 पूर्व प्रधानमंत्री के जंयती के अवसर पर उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीननरी बैंक के लाभार्थियों कृषि प्रोत्साहन के लिए 10 व 12 लाख रूपये से लाभान्वित करने का प्रमाण पत्र दिया गया तथा कृषक दिनेश व सुशीला आदि को  अच्छी फसल पैदावार होने पर प्रशस्ति पत्र दिया व प्रगतिशील किसानों को टेक्ट्रर की चाभी देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। 
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल,भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेवपाल, पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, अनिल, कृष्णा चैधरी, किरन सिंह, दिलीप यादव, उपनिदेशक कृषि एचएन सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, प्रशान्त, एसडीएम अंशिका दीक्षित आदि अधिकारी व गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में किसान बन्धु भी उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...