
प्रवीण पाण्ड़ेय/नीलेश मिश्रा
भोगांव/मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक के निर्देशपर चलाये जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान मंे थाना पुलिस ने बनाई गई हजारांे लीटर अवैध शराब एंव सैकड़ों लीटर गैर प्रान्त की शराब एंव शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 14 लोगांे को बन्दी बनाकर जेल भेजा है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के अवैध शराव का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।
जिसकी शिकायत पुलिस से किये जाने पर शनिवार को थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 14 ईटी/3726 को रोककर उसकी तलाश ली तो उसमंे शराब के जखीरे को देख पुलिस के होश उड गये। पुलिस ने गाड़ी से 4590 लीटर अवैध शराव, 110 पेटी गैर प्रान्त की शराब, 20 लीटर यूरिया मिश्रित नकली शराब एंव शराब बनाने के उपकरण, 4700 खाली क्वाटर बोतल, 61,660 रैपर, 35,700 ढक्कन बरामद कर भाग रहे 14 लोगों को भी हिरासत में लिया। पकडे़ गये युवको ने अपना नाम व पता ग्राम भंैसरौली निवासी कुंवरपाल पुत्र रामवीर, रामानन्द पुत्र कृष्ण कुमार, राजीव पुत्र रामनरेश, रामवीर पुत्र देशराज सिंह, थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम पंरोखा निवासी धर्मवीर उर्फ लला पुत्र जगदीश, भुल्ले उर्फ अमित पुत्र दलवीर सिंह, न0 पक्का निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ पन्चू पुत्र नबाबसिंह, हरियाणा प्रान्त निवासी रमेश पुत्र लहनराम, जवाहर सिंह पुत्र जलसिंह, ग्राम अटिया एलाउ निवासी मुकेश पुत्र नत्थूलाल, बिरजू पुत्र रामौतार, टिन्कू पुत्र राजेश, थाना करहल के ग्राम न0 डम्बर निवासी अंकित पुत्र कोमल सिंह को बन्दी बनाकर जेल भेजा है।











