VIDEO : मुआवजे की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ा किसान, ठंड में भी अधिकारियों के छूटे पसीना


– इंजीनियर पर मुआवजे के भुगतान में कमीशन मांगने का लगाया आरोप
– छः घण्टे बाद डीएम के आश्वासन पर उतरा नीचे


किशनी/मैनपुरी- हाईटेंशन लाइन के नीचे खेत की फसल बर्बाद होने से कुंठित किसान टॉवर पर चढ़ गया। डीएम के इंजीनियर पर कार्रवाई के आश्वासन पर छः घण्टे बाद किसान नीचे उतरा। एसडीएम ने किसान को मुआवजा दिलाया। नगर के साईं पेट्रोल पंप के बगल में घाटमपुर हाईटेंशन लाइन का कार्य चल रहा है। शनिवार सुबह छः बजे किसान सुनील यादव पुत्र हाकिम सिंह निवासी उदयपुर लाइन के टॉवर पर चढ़ गया।

https://youtu.be/IWxPXwdc3sM

लोगों ने उसे टॉवर पर चढ़े देखा तो एसडीएम और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाया। किसान सुनील यादव ने टॉवर बनने से अपनी गेंहू और सरसों की फसल बर्बाद होने का आरोप लगाया। उसने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर विनोद कुमार, समरेश डिंडा और प्रकाश यादव पर मुआवजे के भुगतान की एवज में 10 हजार रुपये कमीशन मांगने का आरोप लगाया। उसने बताया कि मुआवजा मांगने पर 22 दिसम्बर को इंजीनियर ने उसको थाने में बन्द करा दिया था। जहां पुलिस ने उससे अभद्रता की। उसकी जान देने की धमकी से प्रशासन और ग्रामीण सकते में आ गए। मौके पर सुनील की मां, पत्नी और बच्चे भी आ गए। एसएसआई जैकब फर्नांडीज ने उसको मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब कहीं नौ बजे वह लाइन से नीचे उतरा। पुलिस उसको अपने साथ थाने ले गयी।

https://youtu.be/m8OP9p9NUXw

आधे घण्टे बाद सुनील दोबारा टॉवर पर चढ़ गया। उसने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। सूचना पर एसडीएम रामशकल मौर्य, तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार अनुभव चन्द्रा, थानाध्यक्ष अजीत सिंह मौके पर पहुँच गए। काफी देर तक समझाने पर भी सुनील नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। एसडीएम ने उसकी बात मोबाइल से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से कराई। डीएम ने सुनील को मुआवजा दिलाने व ठेकेदार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सूचना पर इंजीनियर विनोद कुमार व समरेश डिंडा मौके पर आ गये। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। जिसके बाद दोपहर एक बजे सुनील टॉवर से नीचे उतरा। तब कहीं प्रशासन ने राहत की सांस ली। कार्यदायी संस्था की तरफ से उसको मुआवजे के तौर पर पांच हजार रुपये का चेक दिया गया। 

खबरें और भी हैं...