
– यंग स्टार को 65 रन से हराकर राॅयल क्लब ने जीता उद्घाटन मैच
मैनपुरी- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज के खेल मैदान पर शनिवार को स्व0 सुधीन्द्र देव शुक्ल अण्डर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु हो गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन सभासद दीपक कुशवाह उर्फ रिंकू और एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा द्वारा किया। उद्घाटन मुकाबले में राॅयल क्लब ने यंग स्टार को 65 रन से हराकर जीत दर्ज की। सुबह मैनपुरी यंग स्टार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये राॅयल क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 20.5 ओवर में महज 103 रन ही बना सकी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि, सभासद देवपुरा दीपक कुशवाह उर्फ रिंकू व एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अतिथियों ने स्व0 सुधीन्द्र देव शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण किया और खिलाड़ियों को आशीष वचन दिये। मैच में अम्पायरिंग प्रबल प्रताप सिंह व शिवम् गुप्ता ने, स्कोरिंग विक्की शुक्ला ने की।
इस अवसर पर एमसीए सचिव बी0डी0 शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 बी0के0 सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, आलोक गुप्ता, सुनील शुक्ला, पंकज राठौर, आरजू सक्सेना, मोहित प्रकाश आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
काली पट्टी बांधकर खेले खिलाड़ी
मैच से पूर्व मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रहे कौशलेन्द्र भदौरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैच खेले।











