कैबिनेट मन्त्री ने किया बिरथाना घाट पर कराये विकास कार्यो का लोकार्पण

चित्रपरिचय:- कैसरगंज में बिरथाना घाट का लोकार्पण करते व उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा व  अधिकारी, व पदाधिकारीगण

कैसरगंज/बहराइच l कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज के बिरथाना घाट का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कैबिनेट मन्त्री श्री वर्मा ने कहा कि विधानसभा कैसरगंज में कैसरगंज को नगर पंचायत का दर्जा, विद्युत सबस्टेशन, सामुदायिक शौचालय, स्थाई अग्निशमन केंद्र,  पुल, पुलिया के साथ सडको का जाल बिछाया जा रहा है तथा जल निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि विकासकार्यो के मामले मे कैसरगंज विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में जानी जाएगी ।उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री के घोषणा के अनुरूप यहाॅ शासन की ओर से डेढ करोड की लागत से  बिरथाना घाट की सीढ़ियों,शवदाह गृह के निर्माण के साथ साथ इंटरलॉकिंग का काम भी कराया गया है।उन्होने कहा कि विधानसभा कैसरगंज के सभी अधूरे कामो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। इस मौके पर,सुनील सिंह सांसद प्रतिनिधि, संचित सिंह,पूर्व प्रमुख रामराज वर्मा, गौरव वर्मा,ब्लॉक प्रमुख जरवल मनीष सिंह,जिला उपाध्यक्ष , पी आर ओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा,  प्रमोद गुप्ता,पवन वर्मा,मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, शिवसहाय सिंह, रामसतीश वर्मा,राजन सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...