
कमेटी की तीन दिनों की जांच में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। जिस प्लंजर के टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था वह कमजोर था। प्रबंधन समय पर प्लंजर को बदल दिया होता तो शायद इतना बड़ा हादसा न हुआ होता।
प्रयागराज। इफको फैक्ट्री (फूलपुर) में अमोनिया गैस रिसाव और दो अफसरों की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट शनिवार को शासन को भेज दी गई। अब जांच कमेटी फैक्ट्री के प्रबंधक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्रवाई शुरू करेगी।
मंगलवार को हुआ था हादसा, दो अफसरों की हुई थी मौत, 13 जख्मी
मंगलवार की देर रात इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अफसर वीपी सिंह और अभय नंदन की मौत हो गई थी। जबकि, 13 लोग घायल हुए थे।
हादसे की जांच के लिए गठित की गई थी पांच सदस्यीय कमेटी
मामले की जांच के लिए लेबर कमिश्नर मो. मुस्तफा ने निदेशक (कारखाना) ओपी भारतीय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
कमेटी को जांच में मिली फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही
कमेटी की तीन दिनों की जांच में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। जिस प्लंजर के टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था वह बहुत कमजोर था। माना जा रहा है कि प्रबंधन समय पर प्लंजर को बदल दिया होता तो शायद इतना बड़ा हादसा न हुआ होता।
प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज करने की होगी कार्रवाई
उप निदेशक (फैक्ट्री) अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव (श्रम विभाग), लेबर कमिश्नर और एक प्रति उप श्रमायुक्त को भेज दी गई है। उनके मुताबिक कमेटी में शामिल सहायक निदेशक (कारखाना) वाराणसी द्वारा प्रबंधक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्रवाई की जाएगी।










