गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावक मिलने से किसानो में दहशत


शहजाद अंसारी
बिजनौर। गन्ना छीलने खेत में पहुंचे किसान को खेत के बीच ईख में तीन गुलदार के शावक दिखाई दिये। खेत में काम कर रहे किसान और मजदूर भयभीत होकर भाग गए और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने रात में शावकों की निगरानी शुरु कर दी है।
ग्राम फरीदपुर में आज सुबह जब किसान खेत में काम करने पहुंचे तो शावक वहीं पर मौजूद मिले। गुलदार के शावक मिलने से गांव में भय का माहौल व्याप्त है। डीएफओ बिजनौर डा0 एम सेम्मारन का कहना है कि शावकों की अभी आंख नहीं खुली है। अगर उन्हें वहां से उठाकर के ले जाते हैं तो इनका जिंदा रह पाना मुश्किल हो जाएगा।

डीएफओ डा0 एम सेम्मारन के अनुसार मादा गुलदार के दूध में दूसरे जानवरों से कहीं अधिक कैल्शियम एवं अन्य मिलरल्स मौजूद होते हैं जो सिर्फ बच्चों को कहीं और से नहीं मिल पाते अगर वहां से उन शावकों को कहीं और शिफ्ट किया गया तो उनकी डाइट मेंटेन ना हो पाने की वजह से शावकों का जिंदा रहना मुश्किल है। दो-तीन दिन हम इस लिए इंतजार करेंगे कि मादा गुलदार अपने बच्चों को लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर चली जाए।

खबरें और भी हैं...