
शहजाद अंसारी
बिजनौर। भारत पैट्रोलियम डिपो परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीबाबाद की टीम ने नोडल कोरोना के निर्देशन पर आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व नोडल कोरोना डा0 फैज हैदर के नेतृत्व में बीती दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम नजीबाबाद तहसील के ग्राम तातारपुर लालू व ग्राम धनौरा क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो पर पहुंची। डाक्टर कौनैन अली की देखरेख में कोविड-19 की सैंपलिंग की गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 आरटीपीसीआर और 40 रैपिड जांच के लिए सैंपल लिए। डा0 फैज हैदर ने कहा कि दो गज की दूरी का रखो ध्यान, यही है कोरोना का समाधान इस मंत्र का सभी को पालन करना चाहिए।
कोरोना के लिए की गयी रैपिड जांच की सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि आरटीपीसीआर जांच के सैंपल लैब के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा0 कौनेन अली, एलटी सादिक, रवि आदि शामिल रहे।










