नोनहरा पुलिस ने दौड़ाकर दबोचे चार शातिर, दो असलहे और दो बाइक बरामद


गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र में चोरी के दो अदद मोटर साइकिल, दो अदद तमंचा देशी .315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद समरसेबल पम्प, एक अदद मोनोब्लाक पम्प, दो अदद बैटरी व चार अदद मोबाइल फोन व रुपये 1400 के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीश राम अन्नू पुत्र रामाश्रय राम नि0 ग्राम महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, सोनू कुमार पुत्र रामअवतार राम नि0 ग्राम सरायखान उर्फ गोविन्दपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, लखन्दर कुमार पुत्र हींगलाल नि0 ग्राम रानीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर और सोनू कुमार पुत्र रामू राम नि0 ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल है। जिनकी क्षेत्रान्तर्गत बौरी पुल के पास से गिरफ्तारी हुई।

बताया गया कि पुलिस टीम रात्रि गस्त व रोकने जुर्म जरायम के रवाना होकर बौरी चट्टी पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर बौरी पुल स्थित मगई नदी पुल के उत्तरी छोर पर दो मोटर साइकिल आती दिखाई दी, प्रत्येक मोटर साइकिल पर दो-दो व्यक्ति चोरी का सामान लिये सवार थे जिन्हे टार्च की लाइट से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल घुमाकर उल्टी दिशा में भागने की कोशिश किये कि लड़खड़ाकर गिर पड़े। पुलिस बल द्वारा उन्हें बौरी पुल के उत्तरी छोर पर गिरफ्तार कर लिया गया । उनके कब्जे से दो अदद मोटर साइकिल, दो अदद तमंचा देशी .315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद समरसेबल पम्प, एक अदद मोनोब्लाक पम्प, दो अदद बैटरी व चार अदद मोबाइल फोन व रुपये 1400 बरामद किया गया ।

खबरें और भी हैं...