
शाहाबाद ( हरदोई )। पुत्री की शादी के लिये चपरतला से लड़का देखकर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे श्वसुर दमाद की तहसील के पिहानी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोमती पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार पसिगवां थानाक्षेत्र के ग्राम उचौलिया निवासी रामबक्श पुत्र तुलाराम अपने दामाद कमलेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम देवरास करावां थाना मझिला के साथ चपरतला से लड़का देखकर वापस आ रहे थे जैसे ही वह गोमतीपुल के पास पहुचे तभी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके परिणामस्वरूप मोटरसाइकिल सवार दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी।
दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। दुर्घघटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रामकेवल तिवारी , सिपाही मनोज कुमार,अंकुर आदि के साथ मौके पर पहुंच गये तथा मौके पर एकत्र भीड़ को हटाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी गोमती पुल के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये थे ।










