किशनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों का भारी पकड़ा जखीरा

पुलिस ने पंचायत चुनाव से पूर्व पकड़ी असलाह की फैक्ट्री

सीओ ने प्रैसवार्ता कर दी जानकारी

प्रवीण पाण्डेय
किशनी/मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाइक चोरों के गैंग का सफाया करने के बाद थाना पुलिस ने अब पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण कराने की ओर अपना ध्यान मोड़ दिया है। सीओ अमर बहादुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की मंशा है कि अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त रूख अपनाया जाय। थाना पुलिस को क्षेत्र में कई दिनों अवैध असलाह निर्माण की सूचनायें मिल रहीं थी। इसके लिये थाना कुसमरा चैकी की पुलिस लगातार मुखबिरों से सम्पर्क बनाये हुई थी। रविवार की सुबह पुलिस को जैसे ही ग्रीन सिगनल मिला पुलिस टीम कमलनेर के पास स्थित एक खेत में पहुंच गई।

पुलिस को देखते ही दो लोग भाग जाने में सफल रहे। जबकि एक ब्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकडे़ गये ब्यक्ति ने अपना नाम पूरन पुत्र जानकी प्रसाद निवासी कमलनेर बताया। जबकि भागे हुये दोनों आरापियों के नाम संजय शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद निवासी नगला भूपति तथा जीतू पुत्र शिवपाल निवासी न0 भूपति बताया।

पुलिस को दबिस के दौरान पुलिस को बने तथा अधबने असलहों का भारी जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार उसे एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस, 12 अधबने तमंचे तथा ढेर सारे उपकरण बरामद हुये। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूरन एक हिस्ट्रसीटर नम्बर 81 ए अभियुक्त है। उस पर विभिन्न धाराओं जिनमें धोखाधडी, गैंगस्टर आमर््स एक्ट शामिल हैं मुकद्दमें दर्ज हैं। हिस्ट्रीसीटर नम्बर 75 ए फरार अभियुक्त संजय शर्मा पर भी पुलिस ने गैंगस्टर सहित दस मुकद्दमे दर्ज हैं। जबकि फरार दूसरे अभियुक्त जीतू पर हत्या का प्रयास तथा आम्र्स एक्ट के तीन मुकद्दमें दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से जहां सीओ अमरबहादुर ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रोत्साहित करते हुये पन्द्रह हजार रूपयों के नकद इनाम की घोषणा की है।

किशनी व कुसमरा पुलिस के संयुक्त प्रयास से सफल हुआ अभियान
किशनी- बने तथा अधबने असलहों की फैक्ट्री को पकडने के लिये पुलिस काफी दिनों ने सूचनायें एकत्र कर रही थी। रविवार को पुलिस ने मौका मिलते ही आरोपी को दबोच कर फैक्ट्री का भण्डाफोड कर दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीतसिंह, चैकी इन्चार्ज अभिमन्यु मलिक, उ0नि0 निरन्जन मलिक, का0 रविकान्त, मोहित कुमार तथा कौशल कुमार थे।

खबरें और भी हैं...