
– एसपी के निर्देश पर 14 शराब माफियाआंे पर की गई गैंगस्टर की कारवाहीप्रवीन पाण्डेय/नीलेश मिश्रा
भोगांव/मैनपुरी- जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान जारी है। थाना पुलिस ने अवैध शराब के धन्धे मंे लिप्त 14 शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगस्टर की कारवाही की है जिससे शराब माफियाआंे मंे हड़कम्प मचा हुआ है। ज्ञात हो कि विगत डेढ वर्ष पूर्व शराब से भरे कन्टेनर को थाना पुलिस ने ग्राम भैंसरौली मंे बरामद किया था। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी ने ग्राम भैंसरौली निवासी कुंवरपाल पुत्र रामवीर, रामानन्द पुत्र कृष्ण कुमार, राजीव पुत्र रामनरेश, रामवीर पुत्र देशराज सिंह, थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम पंरोखा निवासी धर्मवीर उर्फ लला पुत्र जगदीश, भुल्ले उर्फ अमित पुत्र दलवीर सिंह, न0 पक्का निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ पन्चू पुत्र नबाबसिंह, हरियाणा प्रान्त निवासी रमेश पुत्र लहनराम, जवाहर सिंह पुत्र जल सिंह, ग्राम अटिया एलाऊ निवासी मुकेश पुत्र नत्थूलाल, बिरजू पुत्र रामौतार, टिन्कू पुत्र राजेश, थाना करहल के ग्राम नगला डम्बर निवासी अंकित पुत्र कोमल सिंह के विरूद्ध गैंगस्टर की कारवाही की है।










