भाकियू किसान ने जनपद के किसानों से आत्मघाती कदम न उठाने की अपील की


किशनी/मैनपुरी- किसानों के हित में हरकदम साथ देने का दम भरने वाले किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय महासचिव शीलेस दुबे तथा जिलाध्यक्ष शिवाकान्त ने जनपद के किसानों ने मार्मिक अपील करते हुये कहा है कि जनपद का कोई किसान अपने आपको अकेला और असहाय न समझे। शीलेस दुबे ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान जनपद के किसानों से अपील की है कि जनपद का किसान अपने आप को अकेला और असहाय न समझें। किसान यूनियन बनाने का उद्देश्य सिर्फ किसानों के हितों की रक्षा करना ही है। उन्होंने किसानों से कहा कि आप देश के अन्नदाता हंै।

आपके खून पसीने से पैदा किया गया अन्न खाकर ही देश के जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हंै। वही अन्न खाकर हमारे वैज्ञानिक आज नये नये आविष्कार कर रहे हैं। आपको अपने पर गर्व होना चाहिये। उन्होंने दोहराया कि वह आशा करते हैं कि आज से कोई किसान न तो बिजली के खम्बे पर चढ कर प्रशासन से कोई मांग करेगा न ही कोई अन्य आत्मघाती कदम उठायेगा। संगठन किसानों के हित में हर लडाई लड़ने को तैयार है।

खबरें और भी हैं...