
शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l विकास खण्ड बलहा के ग्राम लक्ष्मन पुर मटेही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे एसडीएम आईएस सूरज पटेल की अध्यक्षता मे चौपाल लगाई गई जिसमे क्षेत्राधिकारी डा0 जगबहादुर, तहसीलदार अमर चन्द वर्मा , स्वास्थ विभाग, विकास विभाग, बाल विकास विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग सहित कई विभागों के प्रति निधि मौजूद रहे। चैपाल मे क्षेत्रीय लोंगो ने अपनी समस्याए बताई जिस के निदान का निर्देश दिया चौपाल में डा0 अमान और सजंय सोलकी ने आखों की जांच की विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पात्रता के आधार पर वृद्धा और विधवा पेंशन के लिए कार्यवाही करे।
बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित आंगन वाड़ी केन्द्रों पर नन्हे मुन्हो का प्रमीकरण नही है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टी करण के लिए कहा, एस0डी0एम0 ने पूर्ति विभग के साहिब लाल को निर्देशित किया नियमानुसार कार्यवाही करके कार्ड बनवाए अवैध अतिक्रमण के लिए तहसीलदार अमर चन्द वर्मा से ग्राम के अबैध अतिक्रमण हटवाने और क्षेत्र के लम्वित वादो को शीघ्र निपटाने को कहा चौपाल के अवसर पर एसडीएम ने मेरी ही गरीबों को शीत लहरी से बचाव के लिए कंबल बांटे इस मौके पर लेखपाल बी बी जयसवाल ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद है l










