दो कट्टा दो कारतूस के साथ दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया

शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा पुलिस ने दो  कट्टा दो जिंदा कारतूस सहित दो लोगों को  को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है नानपारा कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि नवाबगंज रोड पर कर्मचियारा मोड़  के निकट वह सोमवार की दोपहर अपनी टीम के साथ  वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से दो लोग कर्मचियारा की ओर से आते दिखे मगर पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे गाड़ी मोड़ता देख पुलिस को शक हुआ पुलिस ने पीछा करके दो लोगों को दबोच लिया पकड़े गए युवको की पहचान थाना मटेरा के ग्राम जोकहा निवासी फिरोज खा पुत्र हसन खां और सलारपुर जोकहा निवासी एजाज अहमद खां पुत्र नयाब खां से हुई दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक एक 315 बोर कटटा और एक एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई। इस सम्बंध में कोतवाल हर्ष वर्धन का कहना है कि ये दोनो  कोई बड़ी वारदात  करने की फिराक में थे दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...