महिलाओं को जाल में फंसा कर ठगी और शारीरिक शोषण करने वाला ठग गिरफ्तार


लखनऊ  राजधानी में भोले-भाले बेरोजगारों को नौकरी का झांसा व महिलाओं को अपनी जाल में फंसा कर ठगी और शारीरिक शोषण करने वाले ठगबाज को सर्विलांस सेल व पारा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अब तक अलग-अलग नाम बदल कर कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है.


पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के मुताबिक बीते वर्ष 18 नवम्बर को थाना पारा पर एक महिला ने दुष्कर्म समेत जालसाजी के मामले में उदित कुमार अवस्थी पुत्र अज्ञात हालपता जन सुनवाई केन्द्र पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था.


पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उदित कुमार अवस्थी से राह चलते मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में बीतचीत होने लगी. उदित ने अपने आप को अच्छे विभाग में नौकरी करने की बात बतायी. इतना ही नहीं महिला और उसके अन्य परिचितों को भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया.
आरोप है कि प्रलोभन में आकर पीड़िता ने अपने परिचित लोगों का पैसा उदित कुमार अवस्थी को दिलवाया. इसी दौरान फार्म भरवाने के बहाने से पीड़िता को आगरा ले गया. जहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने लगा. आरोप है कि जून 2017 से अब तक लगातार अलग-अलग तरीकों से पीड़िता से लगभग 22 लाख रुपये और सोने व चांदी के जेवरात हड़प लिए. साथ ही पीड़िता से शारीरिक सम्बन्ध अलग-अलग जगहों पर बनाता रहा. तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की.


आरोपी अब तक अलग-अलग नाम बदल कर लाखों का लगा चुका है चूना 


पुलिस पीड़िता के द्वारा उपलब्ध कराये गये उदित के मोबाइल नम्बर और फोटो के माध्यम से तफ्तीश में जुट गई. इसी दौरान सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी उदित को आलमबाग बस स्टैन्ड से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय दूबे उर्फ बब्लू दूबे निवासी नटवर नगर धौली प्याऊ थाना हाईवे जनपद मथुरा बताया है. प्रभारी निरीक्षक पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग नाम बदल कर महिलाओं और बेरोजगारों को जाल में फंसा कर रुपये हड़पता था. आरोपी के पास मिले कागजात में उसका एक नाम मुदीत मोहन चौरसिया, दूसरा नाम मुदीत मोहन चौहान भी मिला है. छानबीन से यह पता चला है की वह कई महिलाओं से बातचीत कर पैसों की ठगी करता है.

खबरें और भी हैं...