
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में एक 25 वर्षीय महिला को चंडीगढ़ पीजीआई से निजी एम्बुलेंस के माध्यम से रविवार की शाम 5 बजे एक युवक लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, युवक शव छोड़कर फरार हो गया,एम्बुलेंस चालक ने काफी देर तक ट्रामा सेंटर के बाहर एम्बुलेंस में शव रखकर इंतजार करने के बाद 112 नम्बर डायल पर सूचना दिया,मेडिकल कालेज चौकी की पुलिस एम्बुलेंस चालक द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर से सर्विलांस के माध्यम से जांच में जुटी थी, पोस्टमार्टम हेतु शव मर्चरी गृह में रखवा दिया गया था।
मेडीकल कालेज चौकी पुलिस की जांच में पता चला कि फरार युवक मेहताब उर्फ राजेश पुत्र मीर हसन थाना पिपरा तिवारी थाना हाटा कोतवाली कुशीनगर है जो लुधियाना,पंजाब में रहकर कमाता था वहीं सुधा नाम की युवती से प्रेम विवाह करके एक साथ रहता था, सुधा की तबियत खराब होने पर चंडीगढ़ पी जी आई ले गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से इन्कार कर दिया,पति मेहताब उर्फ राजेश ने निजी एम्बुलेंस से बी आर डी मेडिकल कालेज लाया था,डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो पति राजेश दवा की पर्ची कटवाने के बहाने ट्रामा सेंटर से फरार हो गया,कुशीनगर की पुलिस जब पति के घर पहुंची तो घर पर ताला बंद कर फरार हो गए थे।एम्बुलेंस चालक अश्वनी कुमार वर्मा पुत्र अशोक कुमार पिंड माजरी थाना माजरी जिला मोहाली चंडीगढ़ की तहरीर पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कुशीनगर पुलिस को भेज दिया जाएगा।










