
गोरखपुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को होने वाले ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) की तैयारियों के बीच 10:20 बजे पहला टीका सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे को लगाया गया। महिला जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन कक्ष में सीएमओ जब पहुंचे तो वहां मौजूद एएनएम ने सीएमओ से उनका नाम मोबाइल नंबर पूछा इसके बाद लिस्ट से मिलान करते हुए सांकेतिक रूप से इंट्रामस्क्युलर ऑटो डिस्पोजेबल सिरिंज लगाया।वैक्सीन लगने के बाद सीएमओ प्रतीक्षालय रूम में गए। जहां पर पहले से मौजूद महिला एसआइसी डॉ. माला सिन्हा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इस पर सीएमओ बताया कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है ना ही सिर में दर्द है और न ही मिचली आ रही है।
इसके बाद डॉ. माला ने सीएमओ को करीब आधे घंटे तक आराम करने की सलाह दी। इस बीच 10.40 बजे एसीएमओ डॉ. नंद कुमार वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचे। जहां उनका टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन कक्ष में मौजूद एएनएम ने बताया कि दूसरा टीका 28 दिनों बाद लगाया जाएगा। इस बीच उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए बूथ संख्या और दिन की जानकारी भी दी जाएगी।वहीं बूथ संख्या दूसरा चार मंजिला पर होने के कारण टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी पहुंचने में हिचकते रहे। जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चरगांवा पीएचसी मेडिकल ऑफिसर आयुष डॉ. वी के सिहं को पहला टीका बीआरडी में लगाया गया। इस मौके पर एडी हेल्थ डॉ. जनार्दन त्रिपाठी पैथोलॉजी प्रभारी डाक्टर राजेश कुमार राय मौजूद रहे।










