
*जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन का लिया जायजा*
अमेठी । शासन के निर्देश पर आज जनपद अमेठी में कोविड-19 के टीकाकरण का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) कराया गया। ड्राईरन जनपद के 6 ब्लाकों में आयोजित किया गया जिसमें 3 ग्रामीण क्षेत्र जगदीशपुर, फुरसतगंज व तिलोई में और 3 शहरी क्षेत्र अमेठी, गौरीगंज व मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया गया, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो टीकाकरण सत्र लगाए गए, प्रत्येक सत्र पर तीन कमरे प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, अवलोकन कक्ष तथा एक एईएफआई कक्ष बनाया गया।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन व कोल्ड चैन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि सभी छह केंद्रों पर ड्राई रन के लिए दो-दो वैक्सीनेटर टीमें लगाई गई। सभी केंद्र की पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की गई। प्रत्येक टीम के साथ एक सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई। जिला अस्पताल पहुंचकर डीएम ने ड्राई रन के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ड्राई रन के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष,ऑब्जरवेशन रूम, एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी 06 केंद्रों पर कोविड पोर्टल में अंकित व्यक्तियों को ड्राईरन के लिए तय व्यवस्था के अनुसार स्वागत कक्ष में बिठाया गया।
ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों ने यह सुनिश्चित कराया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति केंद्र में प्रवेश न करें जिसका विवरण पोर्टल पर अंकित नहीं हो। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए (तापमान, सेनीटाइज, मास्क) प्रतीक्षा कक्ष में फार्म भरने हेतु प्रवेश करेंगे। नाम पुकारे जाने पर वैक्सीन कक्ष में प्रवेश करेंगे। जिसमें वैक्सीन के विषय में जानकारी देकर वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकृत व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन रूम में करीब आधे घंटे रोका जाएगा। यह देखा जाएगा कि इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है। हालांकि टीके का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऑब्जरवेशन रूम में टीकाकृत व्यक्ति को कोई परेशानी परिलक्षित होने पर तुरंत एईएफआई (एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) रूम में शिफ्ट किया जाएगा।
जहां एईएफ़आई से निपटने हेतु समस्त आकस्मिक औषधियां उपलब्धता रहती है। इस पूरे ड्राई रन का उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग समेत सभी संबंधित विभागों को आने वाले समय में शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में अपनी भूमिका को भलीभांति समझना व संभावित कठिनाइयों के तुरंत निराकरण की कार्यवाही का पूर्वाभ्यास करना था। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।










