
– पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने चैकीदारो को कम्बल वितरित किये
भोगांव/मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय चैकीदारों से आवाहन करते हुये कहा कि वह अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करें, गांव में होने वाले संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखकर थानाध्यक्ष को अवगत करायंे।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के 80 चैकीदारों को कम्बल वितरित करने के उपरान्त उपस्थित पुलिस कर्मियांे को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि यदि पुलिसकर्मी एंव चैकीदार अपनी कर्तब्यों का निर्वाहन सत्यनिष्ठा के साथ करें तथा जनता को विश्वास में ले लें तो निश्चित ही अपराधों मंे कमी आयेगी। छोटी छोटी घटनाओं को नजर अन्दाज न करंे, छोटी घटना ही कभी कभी विकराल रूप ले लेती है। जिससे कानून ब्यवस्था पर प्रतिकूल असर पडता है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह, कस्बा इन्चार्ज भूपेन्द्र सिंरोही, महिला हैल्प डैस्क प्रभारी नीता महेश्वरी, उपनिरीक्षक जयशंकर के अलावा भारती सिंह, रूपेश कुमारी, सांेनिया लवानिया, अजीत सिंह, विशम्वर कुमार, उपेन्द्र कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।










