
– दूसरे दिन भी खंदी ने मचाई तबाही, हरचंदपुर रोड से निकाला पानी
– किसानों की लहसुन, आलू,सरसों की फसल डूबी
किशनी/मैनपुरी- सोमवार को नगर के माइनर में हुआ ओवरफ्लो दूसरे दिन गांव तक पहुँच गया। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। नगर के लोग भी ओवर फ्लो पानी को लेकर चिंतिंत है क्योंकि पानी सड़क के ऊपर से निकल रहा है। परेशान लोगों ने तहसील दिवस में आये एडीएम से पानी को कम कराने की मांग करते हुए नुकसान मुआबजा दिलाने की मांग की है। ग्राम सभा शमशेरगंज के ग्राम पाल नगर के किसान रामशरन पाल, देशराज पाल, बलराम, हजारीलाल पाल, रामनाथ, मेवाराम, लाखन सिंह, महाराज पाल, महावीर पाल, रामनाथ पाल, अतर सिंह पाल, सुघर सिंह पाल ने बताया कि उनके गांव के बगल से निकल रहा माइनर अभी हाल में ही पक्का किया गया था।
निर्माण के दौरान ही लोंगो ने घटिया सामग्री की आवाज उठाई थी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और नतीजा सोमवार रात माइनर में आये पानी से माइनर फट गया और उनके सामने ही उनकी कीमती आलू की फसल सरसों की फसल डूब गई। इधर बटपरू, चंदरपुर, चमनपुर के किसान रात भर माइनर के बीच में पड़ने वाली बन्द पुलियों को खोलने का प्रयास करते रहे, मगर सफलता नहीं मिली और आसपास के सभी खेत पानी से लबालब हो गए। थाने के बगल से निकल रहे हरचंदपुर मार्ग पर तो सड़़क ऊपर पानी निकल रहा है। परेशान किसानों ने डीएम से माइनर में पानी कम कराकर हुए नुकसान मुआबजा दिलाने की मांग की है
इनरबाक्स
-डीएम ने एक्सईएन से पानी कम कराने के दिये निर्देश
– ऐई व जेई ने समान हेड से बन्द कराया गेट
किशनी- माइनर में खंदी होने की सूचना मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इटावा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को पानी कम कराने के निर्देश दिए।जिस पर ऐई धर्मपाल मित्तल, जेई अवनीत मिश्रा किशनी पहुंचे। किसानों ने उन्हें बताया कि नगर के मुख्य बाजार में बनी पुलिया संकरी होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। पुलिया को तोड़कर चैड़ीकरण करने पर ही स्थायी समाधान हो सकता है। हर बार पानी आने पर फसल में भारी नुकसान हो जाता है। ऐई धर्मपाल मित्तल, जेई अवनीत मिश्रा ने समान हेड पर पहुंचकर गेट बंद कराकर पानी को रुकवाया तब कहीं देर सांय पानी का बहाव कम हुआ। ऐई धर्मपाल मित्तल ने बताया कि माइनर पर सदर बाजार में बनी पुलिया को नए सिरे से बनाने के लिये वह एक्सईएन से बात करेंगे। इस मौके पर सुधीर गुप्ता, सभासद रामऔतार यादव, जितेंद्र अम्बेडकर, देवेंद्र श्रीवास्तव, शिवस्वरूप शाक्य, रवि पाल, सुनील सैनी, राजेश शाक्य, रुकुम सिंह शाक्य, सुभाषचन्द्र शाक्य, अरविंद शाक्य सहित कई किसान मौजूद रहे।










