पेशी पर ले जाते समय बदमाश दरोगा की पिस्टल छीन भागा


– पुलिस पर कर दी फायरिंग, जबाबी फायरिंग में घायल, 25 हजार का इनामी भी पशु चोर
मैनपुरी/करहल – थाने से पेशी पर ले जाते समय पुलिस जीप से लघुशंका का बहाना बनाकर उतरे पशु चोर सरगना व 25 हजार के इनामी ने दरोगा की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया तथा पुलिस के पीछा करने पर हत्यारोपी ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। पशु चोर सरगना पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे संैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी करने के बाद जानकारी दी हैं। ज्ञात हो कि थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला दयाल निवासी रामनरेश की 24 दिसंबर की रात पशु चोर को पकड़ने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक जनवरी को पुलिस और स्वाट टीम व सर्विलांश टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार पशु चोर फग्गू उर्फ राम सिंह बंजारा पुत्र पीर बख्श निवासी गांव बड़ाहार घिरोर, जुम्मा पुत्र मुंशी बंजारा निवासी गांव नदरई कासगंज, अमन खां पुत्र बबलू खां निवासी मोहल्ला जिला खाना थाना खेरगढ़ फिरोजाबाद और इरफान उर्फ सोहिल पुत्र चमन बंजारा निवासी गांव नदरई कासगंज को गिरफ्तार किया था।

पशु चोरों के गैंग के सरगना 25 हजार के इनामी सलमान पुत्र रवि बंजारा निवासी गांव नदरई कासगंज व अन्य साथियों की तेजी के साथ तलाश में जुटी थी। सोमवार की देर शांय पुलिस ने गैंग के सरगना सलमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मंगलवार दोपहर को पुलिस उसे जीप से पेशी पर ले जा रहे थी।

तभी बुझिया पुल के पास उसने लघुशंका की बात कही। जिस पर उपनिरीक्षक अंकित सिंह ने उसे नीचे उतारा। जीप से उतरते ही उसने दरोगा की पिस्टल निकाल ली और भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से संभलते हुए पुलिसकर्मियों ने भी बचाव में फायर किए। इस दौरान सलमान के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद ही एसपी अविनाश पांडेय जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां बदमाश और पेशी पर ले जाने वाली टीम के कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। जिला अस्पताल से घायल को संैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

खबरें और भी हैं...