कोविड टीकाकरण को लेकर मैनपुरी में हुआ ड्राई रन


मैनपुरी – शासन के निर्देश पर जनपद में 6 स्थानों पर कोविड़ टीकाकरण का ड्राईरन किया गया। पुलिस सुरक्षा में जिला मुख्यालय से वैक्सीन सत्र स्थलों तक पहुंचाई गई। जबकि एक सत्र पर 6 कार्मिक लगाए गए। जिनमें वैक्सीनेटर, सुरक्षाकर्मी, सत्यापनकर्ता, मोबिलाइजर, सहयोगी एवं अतिरिक्त में अन्य कर्मचारियों को लगाया गया। मंगलवार को शासन के निर्देश पर डीएम महेंद्र बहादुर के निर्देशानुसार सीएमओ डा0 ए.के पांडेय व एसडीएम की देखरेख में जिला अस्पताल स्थित जीरियाट्रिक वार्ड में डा0 पी.के दुबे, यूपीएचसी आगरा रोड पर डा0 आरपी सिंह, डा. एसपी सिंह, अरविंद प्रताप सिंह, राधारमन रोड स्थित दयानिधि नर्सिंग होम में डा. पपेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर मनोज राय, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नितिन सक्सेना, स्टॉफ नर्स रीता ने कोविड वैक्सीन का ड्राईरन किया।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल पर एसडीएम रतन कुमार वर्मा, डा0 राकेश कुमार, डा0 शंभू सिंह ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी पर एसडीएम आरएस मौर्या, डा. संजीव राव बहादुर, डा. राजीव राय, डा. प्रदीप गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर के सत्र स्थल पर एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार, एसीएमओ डा. जीपी शुक्ला, डा. अजय भदौरिया, संजीव वर्मा की देखरेख में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक ड्राईरन कराया गया। सभी सत्र स्थलों पर वेटिंग रूम, वैक्सीनेटर चेंबर, ऑब्जरवेशन स्थल, एडवडर्स एफेक्ट फालोइंग इम्युनाईजेश की व्यवस्था के साथ-साथ प्रति सत्र स्थल पर 25-25 लाभार्थियों का समय से टीकाकरण ड्राईरन कराया गया।

इस मौके पर सीमएओ द्वारा जिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी आगरा रोड, दयानिधि चिकित्सालय, जागीर और किशनी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ को ड्राईरन करते समय आंशिक कमियां पाए जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी एवं चिकित्साधीक्षकों को सुधार के निर्देश दिए। सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डा. अनिल यादव, संजीव वर्मा, आमिर अली, संजीव पांडेय, शैलेंद्रपाल, संजय पंकज शर्मा, विकास सिंह, पवन कुमार, सतेंद्र चैहान, सादाब हुसैन, धीरज प्रताप, रोहित दुबे, विजय कुमार, नईम अहमद, प्रदीप, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं कोविड टीकाकरण अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अविनाश कुमार पांडेय, सीडीओ ईशा प्रिया, सीएमओ डा. एके पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।


वर्जन – सीएमओ डा. ए.के पांडेय
कोविड टीकाकरण के ड्राईरन के लिए लॉजिस्टिक व्यवस्था कराते हुए एक दिन पूर्व तैयार कर समय से लाभार्थी को सत्र स्थल पर सुबह 9 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक पुलिसबल उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा कोल्डचेन प्वाइंट से फेसिलिटी तक प्रति सत्र दो वैक्सीन कैरियर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था, रूट चार्ट एवं वाहन चालकों का सत्यापन और समय पर वैक्सीन फेसिलिटी पर पहुंचाने और वैक्सीन कैरियर को सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था कराते हुए ड्राईरन कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।

खबरें और भी हैं...