
हसनगंज उन्नाव।उन्नाव में आई पी एस अधिकारी रहने के बाद डी आई जी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हरीश कुमार अब खाकी के बाद खद्दर कुर्ता धोती पहनकर जनता की सेवा करने का निरणय लेकर सुराक्षित सीट 164 मोहान विधान सभा में होरडिंग लगाकर नव वर्ष की बधाईयां देकर राजनीतिक खेमो में हलचल मचा दी है।सूत्रो की माने तो भाजपा के शीर्ष नेताओ से सम्पर्क होने की अटकले तेज हो रही है।
मालुम हो कि भाजपा सरकार मे वर्ष 2018 में जनपद उन्नाव के पुलिस अधीक्षक के पद पर काफी समय तक सेवा देने के बाद प्रमोशन के बाद डी आई जी पद से अभी कुछ समय पहले ही 60 वर्ष की आयु पूरी करके सेवा निवृत्त हुये थे।लेकिन डी आई जी हरीश कुमार अब खाकी वर्दी न पहनकर सफेद गांधी जी खद्दर कुर्ता धोती पहन कर जनता की सेवा करने का निश्चय किया है ।जिससे कोरोना काल 2020 वर्ष के बाद नव वर्ष 2021 मे सुराक्षित सीट 164 मोहान विधान सभा में होरडिंग लगाकर बधाई संदेश दिया है।सबसे बडी तहसील हसनगंज की हसनगंज सहित नवाबगंज, मियांगंज, औरास चारो ब्लाको के मुख्य मार्गो और गांवो तक अपनी फोटो वाली होरडिंग लगवा दिया है।
जिससे राजनैतिक दलों में आम चर्चा का विषय बना हुआ है।डी आई जी के लखन ऊ के कृष्णा नगर में स्थित निजी आवास पर दर्जनो प्रधान व बीडी सी सदस्यो का मुलाकात करने का सिलसिला शुरू हो गया है।जबकि डी आई जी साहब किस दल से चुनाव लडेगे इसको गोपनीय रखे हुए हैं।उधर कई नजदीकी नेताओ की माने तो डी आई जी साहब भाजपा के शीर्ष नेताओ के सम्पर्क मे रहने कयास लगा रहे हैं।अब देखना होगा कि आगामी वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव मे किस पार्टी से राजनैतिक अखाडे मे भाग्य अजमायेगे।











