
हसनगंज उन्नाव।जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने हसनगंज मुंशीगंज रोड से चक्कुशहरी तक व जिनदासपुर सम्पर्क मार्ग लगभग दस लाख रुपये से लागत से खडज्जे निरमाण के साथ साथ ईशा मार्केटिंग ए सी सी सीमेंट के शो रूम का उदघाटन किया।तथा ग्रामीणो ने मुख्य अतिथि जिला पंचात अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिलापंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने बुधवार को हसनगंज ब्लाक के गज्जफर नगर चौराहे पर स्थित ईशा मार्केटिंग ए सी सी शो रूम का उदघाटन किया।उन्होने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि जिलापंचायत अध्यक्ष पद पर बैठने के बाद भाजपा सरकार में हसनगंज ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के अधिकांश गांवो के खडज्जा रोड व सी सी,रोड से मुख्य मार्ग से जोडने का काम किया गया है।उधर ग्रामीणो में जगदीश चंद्र अवस्थी,अशोक अवस्थी ,आशीष कुमार,नितिन दीक्षित, विनोद शुक्ला आदि ने कहा कि क ई बार क्षेत्रीय विधायको के होने के बाद भी चक्कुशहरी व जिन्दासपुर इन सम्पर्क मार्गो पर खडज्जा पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के ध्दारा स्वीकृत करने की सराहना की ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज कनौजिया ,बब्लू दीक्षित,कल्लू सिंह,पंकज अवस्थी, तुषार कुमार, राके श कुमार विजय, रामबाबू, विनोद कुमार, संतोष मिश्र, सहित आधा सैकडा ग्रामीण मौजूद रहे।











