
कोरोना वैक्सीन (Corona’s vaccine) आने के बाद भी अभी आपको हेल्थ प्रोटोटॉल का पालन न करना महंगा पड़ सकता है. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन अब तक दुनिया के 41 देशों में दस्तक दे चुका है. WHO ने लोगों से सतर्क रहने के साथ हेल्थ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की बात कही है. नए वायरस के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन (Britain) में डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया गया है.
ब्रिटेन सरकार ने किया ये ऐलान
ब्रिटेन की सरकार ने 14 दिसंबर को देश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की बात कही थी. सिर्फ चार सप्ताह में वायरस का ये नया स्ट्रेन 41 देशों में अपना पांव पसार चुका है. इस खबर के बाद कई देशों ने ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं. ब्रिटन ने कहा है कि कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सरकार जल्द ही नए सीमा प्रतिबंधों का ऐलन करेगी. कैबिनेट कार्यालय मंत्री माइकल गोव ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही सीमा सुरक्षा के लिए हम नए प्रस्ताव लाएंगे. उन्होंने कहा कि इसका मकसद देश को कोरोना वायरस के प्रसार से बचाना है. उन्होंने देश के नागरिकों के लिए संदेश साफ है कि उन्हें दूसरे देशों की यात्रा नहीं करनी चाहिए.
देश के लोगों को संबोधित किया Addressed the people of country
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार रात ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है. देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले (Corona cases) बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल, ब्रिटेन में स्कूल (schools) , कॉलेज (colleges) और यूनिवर्सिटी (universities) बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी. विश्वविद्यालय के छात्र कम से कम फरवरी के मध्य (mid-February) तक कैम्पस वापस नहीं लौटेंगे. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी.
ये सर्विसेज भी रहेंगी बंद These services will also remain closed
सभी गैर-जरूरी दुकानें और हेयरड्रेसर (hairdressers) जैसी पर्सनल केयर सर्विस बंद रहेंगी, और रेस्तरां केवल टेकआउट सेवाएं (takeout services) मुहैया कराएंगे. बता दें कि सोमवार तक इंग्लैंड के अस्पतालों (England hospitals) में 26,626 मरीज थे. यह पिछले सप्ताह की तुलना में 30% से अधिक की वृद्धि है. इस मौसम में यह पहली लहर के उच्चतम स्तर से 40 फीसदी अधिक है.















