
अमेठी। कांग्रेस कार्यालय अमेठी में नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं उनका अभिनंदन तथा विभिन्न फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष का स्वागत समारोह कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि संगठन जितना सशक्त होगा उपलब्धि उतनी ही उत्तम होगी। अतः न्याय पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता अति आवश्यक है। अगली कड़ी के रूप में सर्वोत्तम न्याय पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण होगी।
बतौर मुख्य अतिथि रायबरेली व अमेठी प्रभारी व प्रदेश सचिव फरहान वारसी ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें ।
निश्चित ही हम संगठन की मजबूती के साथ अपने लक्ष्यों की पूर्ति करेंगे। समारोह को एआईसीसी सदस्य ठाकुर इशराक, बार एसोसिएशन गौरीगंज के अध्यक्ष राजकरन तिवारी, अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, मुन्ना सिंह त्रिशुंडी, अब्दुल लतीफ, नरसिंह बहादुर सिंह, शोभनाथ यादव, सोमनाथ कोरी, नरेंद्र मिश्रा, शकील इदरीसी, रामबरन कश्यप, अनुपम पांडे, नरसिंह दीपक सिंह, आशा पांडे एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने किया। साथ ही समस्त ब्लॉक अध्यक्षों कमलेश अग्निहोत्री, मोहम्मद वकार अहमद, धर्मेंद्र सिंह, सुदर्शन पासी, विष्णुकांत मिश्रा, डॉ. देवमणि तिवारी, राकेश मौर्य, संजय यादव, सूर्यभान सिंह, अवनीश मित्र सेनानी, राम मनोहर सरोज, मनोज कश्यप, राजू ओझा, अशफाक अहमद, अखिलेश शुक्ल, नंद कुमार यादव ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कराया। कार्यक्रम में एआईसीसी पीसीसी सदस्य, सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।Attachments area











