
अमेठी। कोविड वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग जरूरी व्यवस्था में जुटा हुआ है । वैक्सीन लगने के बाद मास्क लगाने से आजादी मिल जाएगी, तो ऐसा नहीं है। वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा । दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद भी उसके किसी भी तरह के परिणाम आने में वक्त लगेगा। ऐसे में वैक्सीन आने के बाद भी सबको विशेष एहतियात बरतनी होगी, साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के साथ हमारी सुरक्षा भी करेगा।
राज्य स्तर से अब तक प्राप्त दिशा निर्देशों के ही क्रम में इस समय बचाव का सबसे कारगर तरीका मास्क पहनना व दो गज की दूरी का पालन करना है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभी अपने शुरुआती चरण में होगा। हमारे सामने जनसंख्या और अन्य चुनौतियां हैं, जिसके चलते सभी को वैक्सीन लगने में काफी समय लगेगा। इसके बाद ही हम सब वायरस से सुरक्षित हो पाएंगे । यह पता लगाना सभी के लिए बहुत मुश्किल है कि किस व्यक्ति को वैक्सीन लगी है और किसे नहीं ? इसलिए वैक्सीन के बाद भी सभी का मास्क पहनना वह शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना को रोका जा सके।