महिला कांग्रेस कमेटी ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में कुलपति बीएचयू को अंगवस्त्रम प्रदान कर किया सम्मानित


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। बुधवार को शहर महिला कांग्रेस कमेटी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश भटनागर मुलाकात की और उन्हें सनातनी परंपरा के अनुसार अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी ने अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जिसमें प्रमुख रुप से शिक्षा अध्ययन अध्यापन पर्यावरण एवं अन्य मुद्दों पर बातचीत का ब्यौरा रखा। कमेटी ने मूल रूप से विश्वविद्यालय की धरोहरो और पर्यावरण संतुलन के बारे में विशेष उल्लेख किया।

शिक्षा के गिरते स्तर के बारे में भी अनौपचारिक रूप से कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण थी और कुलपति ने इन विषयों को स्वीकारा और आश्वस्त किया कि कमेटी की मांगों पर वे विचार करेंगे। महिला कांग्रेस कमेटी ने वृक्षों की कटाई किंतु उपयुक्त रूप से पौधारोपण ना होना संबंधित विशेष चिंता कुलपति के समक्ष रखी। कुलपति ने पुराने भवनों का ध्वस्तिकरण का तर्क दिया। जिसको लेकर वाराणसी महिला कांग्रेस बहुत आश्वस्त नहीं थी। इस शिष्टमंडल में मुख्य रूप से वाराणसी महानगर महिला अध्यक्ष रितु पांडेय, जिला अध्यक्ष मीरा तिवारी, शहर उपाध्यक्ष बेबी रुखसाना, शहर सचिव नासरा एवं सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मोनिका कुमारी आदि महिलाएं उपस्थित थी।

खबरें और भी हैं...