करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा, मेडिकल कालेज में भर्ती

 सरहरी, गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के बैजनाथपुर गांव के केवटहिया टोले में बुधवार की सुबह घर में काम करते समय करंट की चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।     बैजनाथपुर गांव के केवटहिया टोला निवासी आमोद (22) वर्ष पुत्र मन्तू सुबह ग्यारह बजे अपने घर के बाहर निर्माणाधीन सीढ़ी के लिए पिलर की ढलाई कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाए, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा। 

खबरें और भी हैं...