
किशनी/मैनपुरी- थाना पुलिस ने कच्ची भट्टी पर कच्ची शराब बनाते एक को दबोच लिया तो दो लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव अन्तपुरी के पास दबिस दी कि बम्बा के किनारे तीन लोग भट्टी पर कच्ची शराब बना रहे हैं। पुलिस को देखते तीनों भट्टी छोड़ कर भागने लगे। उनमें से एक को पुलिस ने दौड़ कर पकड लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमित उर्फ पटऊ पुत्र काशीराम निवासी रायहार बताया। पुलिस को उसके पास से 25 लीटर कच्ची शराब तथा चार किलो यूरिया के साथ साथ भट्टी व समस्त उपकरण भी मिले। भागे हुये के बारे में आरोेेपी ने बताया कि वह घनश्याम उर्फ कक्का पुत्र चन्द्रपाल निवासी रायहार तथा प्रमोद पुत्र गैंदालाल निवासी धीरपुर बताया। पुलिस ने लिखापढी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।











